सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां बीते 19 नवंबर को भाटिया बस्ती से अपहृत सलीम शेख मामले का उद्भेदन करते हुए आदित्यपुर थाना पुलिस ने कुख्यात अपराध कर्मी औरंगजेब खान और शेख पप्पू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से सफेद रंग का अल्टो कार और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
देखें video
जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया, कि अपहृत सलीम शेख राजमिस्त्री का काम करता था. उसके मामा आसिफ शेख की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान के क्रम में पता चला, कि सलीम शेख को कांड्रा रोड में काम दिलाने के सिलसिले में ले जाया गया था. बाद में मुंह बांधकर उसे बादाम पहाड़ ले जाया गया. जहां से 10 लाख रुपए के फिरौती की मांग की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश में एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से औरंगजेब खान और शेख पप्पू के चंगुल से सलीम शेख को सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि इस मामले में अन्य अभियुक्त फरार बताए जा रहे हैं. थाना प्रभारी ने सभी को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए औरंगजेब खान कुख्यात अपराधी कर्मी कादिम खान का भाई बताया जा रहा है, जो कई मामलों का अभियुक्त रह चुका है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है.
आलोक कुमार दुबे (थाना प्रभारी आदित्यपुर)