आदित्यपुर (Sumeet Singh) सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को 622 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बरामद ब्राउन शुगर का वजन लगभग 45.08 ग्राम बताया जा रहा है. गिरफ्त में आए युवक का नाम अमित बानरा बताया जा रहा है, जो पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत भेलियाकुदर गांव का रहने वाला है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना दिया गया, कि मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर खरीद कर एक युवक श्रीनाथ ग्लोबल नियर पानी टंकी आदित्यपुर के रास्ते जा रहा है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रीनाथ ग्लोबल नियर पानी टंकी आदित्यपुर के पास पहुंचने पर पाया एक लड़का पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने लगा. भाग रहे लड़के को साथ गए सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 622 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. जिसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में उनके अलावा एएसआई सुमन सौरभ, राजेश कुमार भोक्ता, राजू राणा, आरक्षी जितेंद्र चौहान, चालक हरिश्चंद्र तिरिया के साथ अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.