आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 11 नवंबर को बेल्डीह छठ घाट से लौटने के क्रम में हुए बमबारी और गोलीबारी मामले का उद्भेदन करते हुए छः अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों का नाम बबलू दास, भट्टा लोहार उर्फ राजू लोहार, आकाश कोतवाल उर्फ आकाश पात्रो, सोनू वर्मा उर्फ बच्चा वर्मा और राजू हेस्सा हैं. पुलिस ने इनके पास से एक 7.65 एमएम का एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक फोल्डिंग चाकू, एक लोहे का सब्बल, दो पेशकश और चार मोबाईल बरामद किए हैं. विदित रहे कि छठ पर्व के सुबह का अर्ध्य देकर लौटने के क्रम में स्क्रैप कारोबारी विक्की नंदी को टार्गेट कर उसकी गाड़ी पर पहले बोतल बम से हमला किया गया उसके बाद उसपर कई राउंड गोलियां दागी गयी थी. हालांकि ऊपरवाले का लाख- लाख शुक्र है कि उक्त हमले में विक्की नंदी बाल- बाल बच गया था. उसे हल्की- फुल्की चोटें आयीं थी. इस दौरान एक महिला और एक युवती भी घायल हुई थी. उधर घटना के बाद तत्काल बबलू दास को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया था, जिससे मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उक्त सभी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
Video
आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 11 नवंबर को बेल्डीह छठ घाट से लौटने के क्रम में हुए बमबारी और गोलीबारी मामले का उद्भेदन करते हुए छः अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया, कि आपसी रंजिश में वर्चस्व को लेकर सभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि सभी ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि विक्की नंदी से उनका आपसी रंजिश था. साथ ही स्क्रैप के बिजनेस में वे लोग गलत काम करते थे. जिसके कारण सब मिलकर विक्की को हत्या करने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस की गिरफ्त में आए कुख्यात अपराध कर्मी भट्टा लोहार उर्फ राजू लोहार के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में 9 से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि आकाश कोतवाल उर्फ आकाश पात्रो के खिलाफ आदित्यपुर थाने में 2 मामले दर्ज हैं, सोनू वर्मा उर्फ बच्चा वर्मा के खिलाफ आदित्यपुर थाने में ही 2 मामले दर्ज हैं. वही राजू हेस्सा के खिलाफ आदित्यपुर थाने में 2 मामले मोती लाल बिसोई और बबलू दास के खिलाफ एक- एक मामला आदित्यपुर थाने में दर्ज है.
देखें video
आलोक कुमार दुबे (थाना प्रभारी)