सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 21 फरवरी को आदित्यपुर थाना अंतर्गत प्रगति नगर स्थित टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स डंपिंग एरिया के पास कच्ची सड़क के किनारे हुए 27 वर्षीय युवक संजय कुमार उर्फ चमटू की हत्या मामले का खुलासा करते हुए दो अपराध कर्मियों गुरुपदो सरदार और सूरज महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से 7. 65 एमएम का एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया, कि इस मामले को लेकर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम द्वारा प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान के क्रम में लगातार छापेमारी करते हुए इस कांड के अप्राथमिक अभियुक्त गुरुपदो सरदार एवं सूरज महतो को जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर से गिरफ्तार किया गया एवं इनके पास से पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया, कि मृतक और हत्यारोपी स्क्रैप का कारोबार करते थे, और दोनों पार्टनर थे. पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, इसी चलते संजय की हत्या कर दी गई थी.

