आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 6 जनवरी को आशियाना रेड चिली के पीछे गैंगवार की घटना मामले में पिना गोप नामक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
पिना साल 2016 में हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. इसकी जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि रेड चिली के पास हुए मारपीट में सुजय नंदी हत्याकांड में जेल जा चुके आशीष दीप की बेरहमी से पिटाई के बाद अपराधियों ने माझी टोला के समीप चांदनी चौक समीप फेंक दिया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी द्वारा घायल आशीष को तत्काल एमजीएम अस्पताल भेजा गया. जहां से उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, उन्होंने बताया, कि जांच के क्रम में कुल 5 लोगों का नाम सामने आया है. इसी क्रम में आशियाना ट्रेड सेंटर के समीप कल देर रात पुलिस गश्ती दल को देख पिना गोप भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. गिरफ्तारी के क्रम में उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया, कि आशीष दीप के साथ हुए मारपीट की घटना में उसकी संलिप्तता थी. फिलहाल उसे आर्म्स एक्ट के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. आशीष दीप की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. कुल मिलाकर इस घटना को गैंगवार के रूप में देखा जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया, कि वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों के बीच लड़ाई हुई थी. उन्होंने बताया कि पिना गोप की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर रोक लगेगी. उन्होंने बाकी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया.