आदित्यपुर/ Kunal Kumar पुलिस ने बीते रविवार को मुस्लिम बस्ती में हुए बिजली मिस्त्री मोहम्मद फिरोज अंसारी हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम मुस्तफा अंसारी, मोहम्मद करीम और दिलदार अंसारी बताया जा रहा है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस और मोबाइल बरामद क्या है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि कांड के उद्भेदन को लेकर एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि मुस्तफा अंसारी के पिता साबिर हुसैन की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी आरोप है कि मोहम्मद फिरोज ने साबिर हत्याकांड में रेकी की थी. उसी का बदला लेने के लिए मुस्तफा ने प्लान बनाया और फिरोज की हत्या करवा दी. मुस्तफा कुख्यात ड्रग पेडलर डॉली परवीन का भतीजा है. फिलहाल आदित्यपुर पुलिस के लिए इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है. वैसे आदित्यपुर पुलिस के लिए मुस्लिम बस्ती लगातार चुनौती बनती जा रही है. यहां ड्रग्स के कारोबार पर कब्जा को लेकर आपस में ही गैंगवार चल रहा है. कभी एक गुट हावी हो रहा है तो कभी दूसरा गुट. ऐसे में जरूरत है एक बड़े अभियान चलाकर मुस्लिम बस्ती को ड्रग्स फ्री जोन बनाने की.
कांड के उद्भेदन में थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, राजू राणा, करुणा कुमारी, अरुण कांत पांडे, आरक्षी मोहम्मद शमीम, शिव बच्चन एवं चालक तिरिया की भूमिका अहम रही.