सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गस्ती के क्रम में इमली चौक के समीप से एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने युवक के पास से 101 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर का नाम मोहम्मद शमीम बताया जा रहा है. गौरतब है कि बीते एक पखवाड़े के भीतर सरायकेला पुलिस द्वारा अलग- अलग थाना क्षेत्रों में ब्राउन शुगर और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर आधा दर्जन तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. जिसमें सबसे ज्यादा तस्कर आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ही हैं. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया, कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में संचालित हो रहे ब्राउन शुगर और मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने आम लोगों से ऐसे तस्करों एवं कारोबारियों की जानकारी साझा करने की अपील की, ताकि क्षेत्र में हो रहे ड्रग्स के कारोबार को समाप्त किया जा सके. उन्होंने बताया, कि सूचना देने वालों का नंबर गुप्त रखा जाएगा.
Exploring world