आदित्यपुर: सरायकेला जिले के अदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां एसपी को मिले गुप्त सूचना पर गठित टीम ने मुस्लिम बस्ती के अहमद गली से पुलिस ने 230 पुड़िया के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आयी महिला तस्कर का नाम नाज़मु निशा बताया जाता है.
गुरुवार को जियाडा कैम्प कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी डॉ विमल कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जप्त ब्राउन शुगर का वजन करीब 19.32 ग्राम है. महिला का कनेक्शन कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर मोगला से है. इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. हाल के दिनों में मुस्लिम बस्ती में दबिश बढ़ाई गई है. ड्रग क्वीन डॉली परवीन पर हमले से महिला के कनेक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच जारी है. प्रथम दृष्ट्या ऐसा मामला सामने नहीं आया है. वहीं टीम में शामिल अधिकारियों को उन्होंने रिवार्ड देने की घोषणा भी की है. टीम में थानेदार राजन कुमार के अलावे एसआई अविषेक कुमार, एसआई सलोमीना एक्का, सुरेश राम, उदय कुमार सिंह, पुष्पा तिर्की, अशोक यादव, अंगद पांडेय, नीतीश कुमार पांडेय, राघवेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी मोनिका गुड़िया, श्यामवती सरदार, शिवशंकर दास, चालक सह गृहरक्षक कृष्णा महतो शामिल थे.