आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ एक और सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा मुस्लिम बस्ती एच रोड से पुलिस ने एक ब्राउन शुगर कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम इमरान अहमद बताया जा रहा है, जो जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने युवक के पास से 58 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है.
video
इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि उन्हें आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर खरीद- बिक्री की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने एच रोड स्थित इमामबाड़ा के पास में दबिश दी. जहां पुलिस को देख कर कुछ युवक भागने लगे. इसी क्रम में टीम ने इमरान अहमद को धर दबोचा. जिसके पास से तलाशी के क्रम में 58 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. जिसे जप्त करते हुए युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Byte
आलोक कुमार दुबे (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)