आदित्यपुर: थाना से सटे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आवासीय परिसर के मरम्मती के लिए आवंटित ठेकेदार वरुण चौहान के सामानों की चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में करण पात्रो और सौरभ दास शामिल है. पुलिस ने उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चुराए गए ड्रिल मशीन, पुट्टी मिक्सर मशीन, बिजली का स्विच बोर्ड, किचन आइटम सहित कुल 2.5 लख रुपए के सामान बरामद किए हैं. इसको लेकर अरुण चौहान ने मामला दर्ज कराया था.
कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने दो दिनों के भीतर कांड का उद्वेदन करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्त में आए सौरभ दास का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. कांड के उदभेदन में पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश राम, सुधांशु कुमार, आरक्षी राघवेंद्र कुमार, नितीश कुमार पांडे एवं शिव शंकर दास शामिल थे.
