आदित्यपुर: पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम सहदेव लोहार उर्फ राज कपूर बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से 7.65 एमएम का लोडेड पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार देर शाम गुप्त सूचना मिली कि सालडीह बस्ती आशियाना ट्रेड सेंटर के समीप कुछ अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार खरीद- बिक्री हेतु एकत्रित हुए हैं. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन कर आशियाना ट्रेड सेंटर के समीप छापेमारी कर हथियार की खरीद- बिक्री में शामिल सहदेव लोहार उर्फ राज कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 7.65 एमएम का लोडेड पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त कर लिया गया है. छापेमारी दल में उनके साथ पुलिस अवर निरीक्षक धीरंजन कुमार, विपुल कुमार ओझा, आरक्षी राघवेंद्र कुमार सिंह एवं सरायकेला- खरसावां तकनीकी शाखाकर्मी शामिल थे.