आदित्यपुर: बीते 3 अक्टूबर को सालडीह बस्ती निवासी पंकज माझी हत्याकांड मामले के दो नामजद आरोपियों कुख्यात किशन गोप उर्फ़ कृष्णा गोप एवं उसके सहयोगी चंदन यादव उर्फ चंदू यादव को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं मामले के एक अन्य प्राथमिक अभियुक्त सागर गोप उर्फ तुड़ा फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
पूछताछ के क्रम में पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोडेड पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त खून लगा एक चाकू बरामद किया है. विदित हो कि बीते 3 अक्टूबर को पंकज माझी कि अपराधियों ने उस वक्त गोली और चाकू मारकर हत्या कर दी थी जब वह देर रात बिष्टुपुर से अपने घर लौटा था. घटना के बाद दोनों ने न्यायालय में आत्मासमर्पण कर दिया था. पुलिस ने 7 अक्टूबर को दोनों को पूछताछ के लिए 48 घंटे का रिमांड लिया था.