आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग मामलों के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इनमें तीन फरार वारंटी भी शामिल है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि बीते 18 अप्रैल से आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे मुस्लिम बस्ती निवासी कादिम खान का बेटा अमन खान उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही फरार वारंटी रवि गोप उर्फ लुकरू, बागुन तिउ और गोपाल दास उर्फ चौड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरक्षी अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहरी” योजना के तहत स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. यह गिरफ्तारियां उसी कड़ी का एक हिस्सा है. इसके अलावा शनिवार को गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर से सरिया चोरी मामले में दो युवकों समीर गोराइ और विलियम कुमार को भी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में सरिया और सरिया चोरी में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया गया है. सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि बीते एक हफ्ते में आदित्यपुर पुलिस ने एक दर्जन से भी ज्यादा अलग-अलग मामलों के वारंटियों और अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है.