आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. इनमें एक का कांड्रा निवासी विकास ठाकुर, दूसरा मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी शेख रहमत हुसैन तीसरा अलकतरा ड्रम बस्ती निवासी फरार वारंटी रहमत हुसैन उर्फ लाडला और चौथा दुष्कर्म का आरोपी श्याम बहादुर पंडित है.
थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे “प्रहरी योजना” के तहत चल रहे स्पेशल ड्राइव के दौरान यह सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि श्याम बहादुर पंडित 376 का अभियुक्त है. आरोप सिद्ध होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि रहमत हुसैन फरार वारंटी था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही थी. गुप्त सूचना मिली कि वह अलकतरा ड्रम बस्ती के पास देखा गया है. जिसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं नियमित गश्ती पर निकले दल में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक जावेद इकबाल, सुरेश राम, और कौशल कुमार की टीम ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को एक देशी पिस्तौल और एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल के साथ धर दबोचा. युवक का नाम शेख रहमत हुसैन है जो मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर का रहने वाला है. पूछताछ के बाद रहमत हुसैन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस दल में टाइगर मोबाइल के जवान नीतीश कुमार पांडे और राघवेंद्र सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
वहीं आदित्यपुर टोल ब्रिज चौक के समीप से गश्ती दल को देखकर मोटरसाइकिल से भाग रहे युवक को टीम में शामिल अधिकारियों और जवानों ने खदेड़कर धर दबोचा. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विकास कुमार ठाकुर बताया. पकड़े गए मोटरसाइकिल को आईआरएआईडी एप के माध्यम जांचने पर संदिग्ध पाया कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने अन्य दो मोटरसाइकिल ऑटो क्लस्टर के पीछे छुपाकर रखने की बात कही. जिसे विधिवत जप्त कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उक्त युवक के पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. गश्ती दल में पुलिस अवर निरीक्षक कौशल कुमार, सुरेश राम और संतोष कुमार सेन के साथ आरक्षी शिव शंकर दास एवं सशस्त्र बल शामिल थे.