आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने तीन युवकों को अलग- अलग लोगों के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, सिम कार्ड के साथ हिरासत में लेते हुए पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया है इनके द्वारा फर्जी तरीके से लोगों को झांसे में लेकर बैंकों में खाता खुलवाने के नाम पर ठगी किया जाता था.
इसे भी पढ़े
तीनों ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिपिता स्वीकार कर ली है. इनके नाम हिमांशु शेखर, सागर सिंह, सकेत शर्मा बताया जा रहा है. तीनों पश्चिम बंगाल के रहनेवाले बताए जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना पुलिस की गश्ती वाहन एस टाइप चौक के समीप से गुजर रही थी. इस दौरान तीनों पुलिस की गश्ती वाहन देखकर भागने लगे. उसके बाद पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने तीनों का पीछा किया और एस टाइप चौक स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के समीप से तीनों चोर को धर दबोचा. बताया गया कि पुलिस द्वारा तीनों की तलाशी लेने पर शर्ट और पैंट के पॉकेट से सिम कार्ड का डब्बा, बैंक का कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, पैन कार्ड एवं कुछ नगद बरामद किया गया.