आदित्यपुर: रविवार तड़के सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बास्को नगर स्थित एक मकान में छापेमारी करते हुए दो तस्करों को लागभग 35 किलो प्रतिबंधित गौ मांस के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी JH 05BU- 6264 भी बरामद किया है. इनमें से एक का नाम मीर हुसैन बताया जाता है जो पूर्वी सिंहभूम के बालीगुमा का रहने वाला है, जबकि दूसरे का नाम मदन टुडू है जो वास्को नगर का रहने वाला है.
बताया जाता है कि हर रविवार को बालिगुमा से बास्को नगर लाकर प्रतिबंधित गौ मांस बेचा जाता था. पुलिस को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी. रविवार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी. जहां से दोनों को हिरासत में लिया गया. साथ ही गौ मांस खरीद रहे लोगों को भी चिन्हित किया गया है. जिनका नाम इरशाद, इम्तियाज, सिद्धि, जाहिद और मुस्लिम बताया जाता है, जबकि अन्य कई लोगों का नाम पूछताछ में पता चला है. जिसकी जांच चल रही है. प्रभारी थाना प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि गौ तस्कर गम्हरिया के रापचा और बालीपोस से खेती के नाम पर पशुओं की खरीदी करते है और बालीगुमा में ले जाकर उसका वध कर इलाके में 180 से 200 प्रति किलो के हिसाब से मांस बिक्री करते हैं. फिलहाल हिरासत में लिए तस्करों से पूछताछ चल रही है.