आदित्यपुर (Kunal Kumar) राज्यभर में ब्राउन शुगर के आदित्यपुर का मुस्लिम बस्ती मशहूर हो गया है. यहां दूर- दूर से नशे के शिकार युवक- युवतियां ब्राउन शुगर की खेप लेने आते हैं. सोमवार की शाम एक कार से रांची से ब्राउन शुगर खरीदने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती आये 3 युवकों को आदित्यपुर पुलिस ने सूचना पाकर गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों के पास से कार समेत 80 पुड़िया ब्राउन शुगर पुलिस ने बरामद किया है.
आरोपी युवकों में रांची सिसई के अमनदीप बाड़ा, करमटोली के प्रीतम उरांव और हेहल के प्रवीण तिग्गा शामिल हैं. इनके पास से ब्लू रंग की बलेनो कार जेएच 05 बीटी 6360 भी पुलिस ने जब्त किया है. बता दें कि ब्राउन शुगर का हब बन चुके मुस्लिम बस्ती में दिन दहाड़े लोग ब्राउन शुगर की खेप लेने आते हैं. पिछले दिनों इस धंधे से जुड़ी ड्रग पेडलेर डॉली परवीन को ब्राउन शुगर के वर्चस्व को लेकर ही उसके अपने भतीजे अरमान अली ने गोली मारी थी जो अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
जबकि सूचना मिली है कि अरमान अली अभी बस्ती में खुल्लम- खुल्ला घूमकर ब्राउन शुगर का धंधा कर रहा है. शाम ढलते ही ब्राउन शुगर के आशिक फुटबॉल मैदान में जमा होते हैं और बेखौफ होकर यहां सेवन के साथ ख़रीद- बिक्री भी करते हैं, जबकि आदित्यपुर पुलिस अनजान बनी रहती है.
Reporter for Industrial Area Adityapur