बीते 3 अप्रैल को जमशेदपुर के जुगसलाई स्टेशन रोड निवासी कुलदीप सिंह का मोबाईल सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया बाजार के समीप OPPO- F3 मोबाईल गिर गया था. जिसकी जानकारी यानी सनहा कुलदीप सिंह ने दो महीने बाद 14 जून को आदित्यपुर थाने को दी. आदित्यपुए थाना पुलिस ने दो महीने बाद मिले सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाईल बरामद करते हुए शुक्रवार को मोबाईल के मालिक को थाना बुलाकर सौंप दिया. सवाल ये उठता है, कि आखिर दो महीने तक कुलदीप सिंह ने मोबाइल गुम होने का सनहा क्यों नहीं दर्ज कराया. हालांकि आदित्यपुर थाना के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करनी होगी, जिन्होंने दो महीने बाद मिले शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए मोबाईल बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया, कि तीन महीने तक मोबाइल कहां था और कैसे बरामद किया गया.
Exploring world