आदित्यपुर: मंगलवार को थाने में अनोखी चोरी का खुलासा हुआ जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी सन्न रह गए. दरअसल यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा था, जिसका खुलासा होते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. देखने में भले चोरी मामूली नजर आयी, मगर आंकलन करने पर कहानी एक साल पीछे से जुड़ गई.
दरअसल पिछले एक साल से आदित्यपुर थाना परिसर में कुछ महिला कबाड़ का आना- जाना लगा हुआ था. ये महिलाएं अहले सुबह थाना परिसर में कबाड़ चुनने घुस जाती थीं, जो दोपहर तक थाना परिसर में घूम- घूमकर कबाड़ बीनने में लगी रहती थी. हैरानी तब हुई जब मंगलवार को इनके कबाड़ की पुलिसकर्मियों ने औचक जांच की. जिसके बाद सभी की आंखें फटी रह गई. इनके बारे से थाने में जब्त कर रखे गए लोहे और केबल के टुकड़े बरामद किए गए जिसके बाद इन महिला कबाड़ियों के खेल का खुलासा हुआ. बताया जाता है कि यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा था. चूंकि महिला कबाड़ के वेश में होने के कारण इनपर किसी ने शक नहीं किया और ये अपना काम बड़ी चालाकी से करती रही. फिलहाल थाना कर्मियों ने समान जब्त कर चेतावनी देकर उन्हें खदेड़ दिया है. मगर आंकलन किया जाए तो औसतन एक कबाड़ यदि पांच सौ रुपए की भी चोरी प्रतिदिन कर रही थी, तो कुल पांच कबाड़ द्वरा हर दिन 25 सौ रुपये के कबाड़ की चोरी प्रतिदिन की जा रही थी. यानी एक साल में 9.12 लाख के कबाड़ की चोरी कर थाने को चूना लगा चुकी है.