आदित्यपुर: सोमवार देर शाम आदित्यपुर थाना पुलिस ने भाजपा नेत्री अनीशा सिन्हा को धारा 295A, 153A भादवि के तहत दोषी पाते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि निशांत विहार कॉलोनी निवासी भाजपा नेत्री अनीशा सिन्हा को आदित्यपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने औऱ नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने के लिए सोमवार सुबह हिरासत में लिया. था.
जहां थाने में उनका मोबाइल जब्त कर उनसे पूछताछ के बाद देर शाम उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अनीशा सिन्हा ने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में भड़काऊ पोस्ट से संबंधित वीडियो अपलोड किए थे. इसको लेकर उनके खिलाफ जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है. बता दें कि रांची हिंसा के बाद राज्य भर की पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. जिले के उपायुक्त के निर्देश पर पूरे जिले में धारा 144 लगाई गई है. साथ ही लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से संबंधित खबरें डालने पर रोक लगाने की अपील की जा रही है. भाजपा नेत्री की गिरफ्तारी इसी की एक कड़ी के रूप में देखी जा रही है. वहीं भाजपा नेत्री की गिरफ्तारी पर जिले के भाजपाइयों एवं हिंदूवादी संगठनों में नाराजगी व्याप्त है. हालांकि किसी ने भी मुखर होकर इसका विरोध नहीं किया है.