आदित्यपुर: बीती रात एटीएम लूटने वाले गिरोह को दबोचने में अहम भूमिका निभानेवाले चालक पिंटू कुमार, बबलू मुखी एवं हवलदार पप्पू राम को थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपने वेतन से एक- एक हजार रुपए पारितोषिक देकर उनकी हौंसला अफजाई की. साथ ही थानेदार ने इसमें शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की सराहना की.
बता दें कि बीती रात जैसे ही थाना प्रभारी को सूचना मिली कि तीन अपराधकर्मी शिवरंजनी अपार्टमेंट स्थित एचडीएफसी बैंक में चोरी का प्रयास कर रहे हैं, उसके फौरन बाद थाना प्रभारी ने थाने में मौजूद कर्मियों चालकों के अलावा टाइगर मोबाइल के जवानों को साथ लेकर अपार्टमेंट के आसपास घेराबंदी कर तीनों को एटीएम में चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा. इसमें चालक पिंटू कुमार घायल भी हो गया, बावजूद उसने दिलेरी दिखाते हुए मुस्तैदी से तीनों अपराध कर्मियों को दबोचने में अहम भूमिका निभाई.