आदित्यपुर: पुलिस ने शुक्रवार देर रात कुएं में गिरे एक युवक को रेस्क्यू कराते हुए उसकी जान बचाई है. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. फिलहाल उसका एमजीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा है. युवक की पहचान मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12:30 बजे के आसपास खान बाड़ी विश्वास लॉज के समीप गस्ती के क्रम में एक कुएं से किसी के चीखने- चिल्लाने की आवाज आ रही थी. गश्ती दल में शामिल एएसआई विनोद टुडू ने बगैर विलंब किए इसकी जानकारी तत्काल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को दी और थाना पहुंचकर एक रस्सी लेकर पहुंचे. उनके साथ थाने में मौजूद एएसआई रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी तत्काल घटनास्थल पहुंचे और युवक को कुएं से बाहर निकाला.
करीब आधे घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सावधानी बरतते हुए पुलिस ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि इस घटना में युवक के कमर की हड्डी टूट गई है. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम मोहम्मद जावेद मुस्लिम बस्ती निवासी बताया. पुलिस ने उसके भाई मोहम्मद नौशाद से संपर्क किया उसने बताया कि उसका भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त है और रुई की दुकान में काम करता है. शाम को अचानक वह घर से निकल गया था. उसकी खोजबीन चल रही थी. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है.
देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की video