आदित्यपुर: क्षेत्र के नए थानेदार राजन कुमार दिनभर जहां विधि- व्यस्था को लेकर सड़कों पर अलग- अलग जगहों पर कसरत करते नजर आते हैं. वहीं शाम को बस्ती- बस्ती सोसायटी- सोसायटी बैठक कर विधि- व्यवस्था में सहयोग करने की अपील करते देखे जा रहे हैं.
सोमवार की शाम थाना प्रभारी ने आदित्य गार्डन सोसायटी के लोगों के साथ बैठक की. बता दें कि आदित्य गार्डन में पिछले दिनों छिनतई एवं गाड़ी चोरी की घटनाएं हुई थी. जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही थी. इसी नाराजगी को दूर करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी सोसायटी के लोगों के साथ बैठक करने पहुंचे और उन्हें 20 दिनों के भीतर क्षेत्र को अपराध मुक्त करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि सोसायटी के लोगों का सहयोग मिला तो इलाके में एक भी अपराधी नजर नहीं आएगा. इसके लिए उन्होंने सोसायटी के लोगों को कई जरूरी टिप्स दिए. साथ ही सोसाइटी में किराए पर मकान देने वालों से किरायेदारों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि एक एक व्यक्ति का डाटा थाना के पास मौजूद रहे. बता दें कि आदित्यपुर में लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बाद जिले के एसपी ने राजन कुमार को आदित्यपुर थाने की कमान सौंपी है. थाना प्रभारी की कमान मिलने के बाद से थाना प्रभारी राजन कुमार थाने में कम सड़कों, गलियों, मुहल्लों और नुक्कड़ों में ज्यादा नजर आते हैं. जिससे सड़कों पर आवारागर्दी करते युवकों में कमी आई है.
देंखें कैसे करते हैं थाना प्रभारी दिन की शुरुआत video