गम्हरिया: गम्हरिया बाजार में लगातार हो रही चोरी के घटनाएं और दुकानदारों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं की जांच करने बुधवार को आदित्यपुर थानेदार राजन कुमार सदल बल गम्हरिया बाजार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरे बाजार परिसर का निरीक्षण कर दुकानदारों से घटनाओं की जानकारी ली.
इसके बाद उन्होंने परिसर में ही गम्हरिया बाजार के दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करने को कहा. थानेदार ने बाजार परिसर में रात्रि में पुलिस गश्ती शुरू करने का भरोसा दिया. साथ ही समय- समय पर गुप्त रूप से बाजार परिसर के निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि वारदातों को रोकने के लिए दुकानदारों का सहयोग भी आवश्यक है. उन्होंने दुकानदारों से बाजार परिसर में किसी भी युवक द्वारा अड्डेबाजी, नशा पान करने या रंगदारी मांगे जाने की सूचना वह पुलिस को देने की अपील की है. उन्होंने दुकानदारों से आपसी सहयोग से बाजार परिसर में दो सुरक्षा गार्ड रखने की अपील भी की.
इस दौरान बाजार परिसर में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जो पूरे बाजार परिसर की निगरानी करेंगे. उक्त कमेटी में दिनेश गोराई, राजकुमार गुप्ता, मनोज अग्रवाल, श्रीकांत, धर्मा गोप, नरेश मोदी, गजलू गोप, पिंटू दास, शालिग्राम महतो, संजीव दत्ता और सौरभ कुमार को रखा गया है बैठक में स्थानीय पार्षद सिद्धनाथ सिंह, जगन्नाथपुर पंचायत के पंसस अमरेश ईश्वर समेत काफी संख्या में स्थानीय दुकानदार शामिल थे.