आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार गुरुवार को फिर से एक्शन में नजर आए. जहां थाना रोड में लगने वाले जाम को लेकर उन्होंने फुटपाथी दुकानदारों को कड़ी नसीहत दी है.
बता दें कि आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक से लेकर रेलवे फाटक तक हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार खरीदारी करने लोग छिनतई के शिकार भी हुए हैं. सबसे बड़ी बात यह है, कि आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र भी इसी बाजार में स्थित है. जहां आने- जाने वालों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर उस वक्त दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जब एंबुलेंस घुसने की बारी आती है. कई बार अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी लिखित शिकायत आदित्यपुर थाना एवं आदित्यपुर नगर निगम को दी गई है. बावजूद इसके सब्जी विक्रेता जबरन सड़कों पर अतिक्रमण जमाए बैठे हैं. इसके लिए जिम्मेदार कौन है, यह जांच का विषय है.
video
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 के अधीन पड़ने वाले इस क्षेत्र का अतिक्रमण लोगों की परेशानियों का सबब बन चुका है. कई थानेदार आए और गए मगर इस समस्या का समाधान कराना जरूरी नहीं समझा. पर्व- त्यौहार के मौके पर शांति समिति की बैठक आयोजित होती है, मगर किसी ने इस गंभीर विषय को गंभीरता से नहीं लिया. सबसे अहम सवाल यह है, कि इस बाजार का महसूल कौन वसूलता है ? यदि महसूल वसूली होती है तो सुविधा के नाम पर क्या- क्या मुहैया कराता है ?
वैसे थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने साफ कह दिया है कि इसकी शिकायत उन्हें मिल रही है जल्द ही इस को लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे. थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए दुकानदारों से सड़क पर जाम ना लगने देने की अपील की जा रही है. यदि वे फिर भी नहीं मानेंगे तो मजबूरन उनके सामानों को जप्त किया जाएगा.
बाईट
राजन कुमार (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)