आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत पीएचडी कॉलोनी से सटे 14 नंबर गली में 14 अगस्त की रात सूरज मुंडा हत्याकांड मामले के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. इसको लेकर पुलिसिया कार्रवाई अब सख्त हो रही है.
गुरुवार को न्यायालय के आदेश के बाद आदित्यपुर पुलिस ने टिंकू दास के घर की कुर्की जब्ती की है. बता दें कि टिंकू दास के दोनों पुत्र शाहिल और राहुल पर सूरज की हत्या का आरोप लगा है. घटना के बाद से तीनों पिता-पुत्र फरार चल रहे हैं. कई बार पुलिस उन्हें लोकेट करने में सफल रही, मगर हर बार तीनों पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं. उधर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बता दें कि एसपी आनंद प्रकाश ने घटना के दिन दावा किया था कि 24 घंटे के भीतर सारे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, बावजूद इसके अब तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं.
video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन