आदित्यपुर: हाल के दिनों में आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बढ़े अपराध और जिले के एसपी की गंभीरता को देखते हुए नए थाना प्रभारी राजन कुमार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं. थाना प्रभारी के रुख का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि जब से उन्हें थाने की जिम्मेदारी मिली है अपने एयरकंडीशन कक्ष छोड़ सड़कों गलियों और चौक- चौराहों पर नजर आ रहे हैं.
हर संदिग्ध युवकों को थाने में लाकर पूछताछ कर रहे हैं. इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है. बुधवार को सड़क पर चलाए गए अभियान में तीन युवकों से ब्राउन शुगर बरामद किया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर गुरुवार को युवकों के परिजन थाना पहुंचे और युवकों को बेगुनाह बताते हुए उन्हें छोड़ देने की फरियाद लगाने लगे. जिस पर थाना प्रभारी ने सख्त लहजे में कहा ब्राउन शुगर के कारोबारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने हाथ जोड़कर सभी से विनती की, कि इस कारोबार को जितनी जल्दी से जल्दी हो सके बस्ती से दूर कीजिए, अन्यथा किसी की पैरवी नहीं सुनी जाएगी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए युवकों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.
video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन