ADITYAPUR सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है.
पहला मामला ब्राउन शुगर तस्करी से जुड़ा है. बता दें कि पुलिस ने गश्ती के क्रम में मुस्लिम बस्ती एच रोड में पुलिस को देखकर बहुत सारे युवक भागने लगे. एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 233 पुड़िया ब्राउन शुगर जिसका वजन लगभग 21.48 ग्राम बरामद किया गया. साथ ही एक इको सुजुकी कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH05BN- 6574 और एक मोबाइल बरामद किया गया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्त में आए युवक का नाम रवि कुमार बताया जा रहा है जो पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुटूशाही का रहने वाला बताया जा रहा है.
वीडियो.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि ब्राउन शुगर के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए युवक पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य करीब 47 हजार रुपए के आसपास है. ब्राउन शुगर के कारोबार को जड़ से मिटाना जिला पुलिस की पहली प्राथमिकता है.
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने ऑटोक्लस्टर के समीप से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को खदेड़ कर पकड़ा. जिसके पास से पुलिस ने एक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH06CH- 0706 जप्त किया है. पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना नाम साहिल सिंह बताया जो गोलमुरी जमशेदपुर का रहनेवाला है. गाड़ी से संबंधित कागजात मांगने पर युवक दिखाने में असफल रहा पूछताछ के बाद युवक ने बताया कि उक्त बाइक उसने एमजीएम अस्पताल से चुराई है. जिसके बाद पुलिस ने बाईक जप्त कर लिया और युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बाईट- एसडीपीओ हरविंदर सिंह
Exploring world