आदित्यपुर: मंगलवार देर रात आदित्यपुर एक्शन में नजर आयी. जहां आदित्यपुर पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने जगह- जगह एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दर्जन भर वाहनों में लगे काली फ़िल्म को उतरवाया और नसीहत देकर छोड़ा. कुछ वाहन मालिकों को कड़ी फटकार भी लगायी और दुबारा पकड़े जाने का कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई.


देखें video
इसकी जानकारी देते हुए एएसआई आलोक रंजन ने बताया कि अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने को लेकर थाना प्रभारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया, कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने वाहन मालिकों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की, और कहा वाहन मालिक ट्रैफिक नियमों का पालन करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है, कि लग्जरी गाड़ियों के मालिक अपनी रसूख और पहुंच का लाभ उठाते हुए अपने वाहनों में काली फिल्म लगाकर घूम रहे हैं. इसकी आड़ में अपराधी भी घूम रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आदित्यपुर थाना पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की है.
