आदित्यपुर: नए साल को लेकर सरायकेला पुलिस अलर्ट मोड पर है. एसपी के निर्देश पर सोमवार को जिले भर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया.
विज्ञापन
इधर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हुड़दंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने शांति पूर्ण तरीके से लोग नववर्ष का आनंद उठाएं. पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद है. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के अप्रिय घटना की सूचना मिले तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें.
विज्ञापन