आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. 4 अप्रैल की रात गश्ती के दौरान ऑटो क्लस्टर के ट्रैफिक पोस्ट के पास पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक बोलेरो गाड़ी को रोकने की कोशिश की. पुलिस की गश्ती टीम में शामिल एसआई जयराज कुमार सोनी, एसआई रणजीत कुमार सिंह, आरक्षी नन्दलाल प्रसाद वर्मा और चालक आरक्षी इन्द्रजीत प्रसाद ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी तेज रफ्तार में भागने लगी. पुलिस ने पीछा कर बोलेरो को पकड़ लिया.


गाड़ी की कांच पर काली फिल्म लगी हुई थी और उस पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था, जिससे साफ होता है कि इसका इस्तेमाल फर्जी पुलिस बनकर लोगों को डराने के लिए किया जा रहा था. पुलिस को पीछा करता देख बोलेरो में सवार दो युवक वाहन छोड़कर फरार हो गए. जब्त बोलेरो की तलाशी लेने पर एक काले रंग का वॉकी- टॉकी और उसका चार्जर, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार- पैन कार्ड, दो वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड, 18 से 20 पीस डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, एयरगन के छर्रे और सीट के नीचे छिपाया गया नंबर प्लेट बरामद हुआ.
पुलिस ने इस मामले में आदित्यपुर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 319(2), 318(4), 308(5), 336(3), 336(4), 340(2), 341(1), 341(2), 342(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें कुणाल कुमार उर्फ बिट्टू नंदी और उसके भाई बिक्की नंदी के अलावा गौतम कुमार को आरोपी बनाया गया है. विक्की नंदी हत्या के मामले में जेल में बंद है.
