आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बीती रात गम्हरिया स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर में हुई फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए अपराध कर्मी बबलू पूर्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
देखे वीडियो
पुलिस ने बबलू के पास से 7.65 mm का पिस्टल, 7.65 mm जिंदा कारतूस 7.65 एमएम का खोखा एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है, कि वह क्षेत्र में अपना खौफ पैदा करना चाहता था. इसी उद्देश्य के साथ दुकानदार पर उसने गोली चलाई थी. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा कारतूस, स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
विज्ञापन
बाईट- हरविंदर सिंह (एसडीपीओ-सरायकेला)
Exploring world
विज्ञापन