आदित्यपुर: पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुस्लिम बस्ती एच रोड से दो युवकों को हिरासत में लिया. उनकी तलाशी के क्रम में दोनों के पास से 35 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए युवक जमशेदपुर के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. दोनों का नाम दीपक सिंह और अमित महतो बताया जा रहा है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पकड़े गए ब्राउन शुगर का वजन 2.16 ग्राम है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि मुस्लिम बस्ती एच रोड में कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने पहुंचे हैं. तत्काल एक टीम गठित कर दबिश दी गई. जहां दोनों पुलिस को देख भागने लगे. जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. दोनों की तलाशी लेने पर 35 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
रंगदारी के आरोप में दो गिरफ्तार
इधर रंगदारी के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ वादी सुनील लोहार ने भुजाली और कटारी का भय दिखाकर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था.
अनुसंधान के क्रम में मामला सही पाया गया और गम्हरिया मोती नगर निवासी लालबाबू यादव और वाणी विद्या मंदिर गम्हरिया के पीछे रहने वाले चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Exploring world