आदित्यपुर/ सुमित सिंह: कुड़मी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष सुमित महतो के खिलाफ उनकी पत्नी श्वेता महतो ने दहेज प्रताड़ना सहित कई मामले दर्ज कराए हैं. करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी आदित्यपुर पुलिस सुमित महतो को गिरफ्तार कर पाने में नाकाम रही है, जबकि सुमित महतो खुलेआम शहर और आसपास के इलाकों में देखा जा रहा है. यहां तक कि सुमित महतो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन या यूं कहें तो हर 10 घंटे में स्टेटस अपडेट करता है. जिसमें वह कई फिल्मों के डायलॉग मारकर पुलिस को सीधी चुनौती देता नजर आ रहा है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि खुद को हाईटेक होने का दावा करने वाली पुलिस सुमित महतो तक पहुंच पाने में विफल साबित रही है. या यूं कह सकते हैं कि पुलिस सुमित महतो के मामले में गंभीर नहीं है.
साधु महतो जिंदा होते तो सुमित महतो का मिट जाता वजूद
बता दें कि श्वेता महतो ईचागढ़ के पूर्व दिवंगत विधायक भाजपा नेता साधु चरण महतो की छोटी पुत्री है. उसने सुमित महतो के साथ 2011 में पिता की मर्जी के बगैर शादी की थी. जबतक साधु चरण महतो जीवित थे उन्होंने सुमित महतो को अपना दामाद मानने से इंकार कर दिया था. साधु चरण महतो की मौत के बाद सुमित महतो ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू किया और आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. जिससे आजिज होकर श्वेता महतो ने अपने पति सुमित महतो के खिलाफ बीते 19 फरवरी को आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. आदित्यपुर पुलिस द्वारा सुमित महतो को नोटिस दिए जाने के बाद भी अब तक सुमित महतो ने पुलिस को नोटिस का जवाब नहीं दिया है. न ही पुलिस इस मामले में गंभीर नजर आ रही है. उधर साधु महतो के समर्थकों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. लोग तो यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि काश साधु महतो जीवित होते. इतना ही नहीं इसको लेकर कुड़मी समाज में भी आक्रोश देखा जा रहा है. सुमित महतो लगातार पुलिस के लिए पहेली बनता जा रहा है.
ललिता महतो के साथ शादी करने की तैयारी में सुमित !
सूत्रों की अगर मानें तो सुमित महतो चांडिल के घोडानेगी निवासी देवेंद्र नाथ महतो की बेटी ललिता महतो के साथ शादी करने की तैयारी में है. विदित हो कि ललिता महतो पूर्व से विवाहित है और उसके एक पुत्र भी है. ललिता महतो का मामला सरायकेला परिवार न्यायालय में चल रहा है. श्वेता महतो द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत में ललिता महतो का भी जिक्र है.