आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 20 स्थित गुमटी बस्ती में सोमवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पत्थरबाजी और फायरिंग कर दहशत फैला दिया.
मिली जानकारी के अनुसार ज्योति साउंड के मालिक टिंकू दास अपने घर में खाना- पीना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच 10 से 15 की संख्या में अपराधियों ने टिंकू दास के घर के बाहर बिजली के पोल पर लगे बल्ब क्षतिग्रस्त कर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
विज्ञापन
साथ ही 2- 3 राउंड फायरिंग भी कर डाली. पत्थरबाजी की घटना में तीन चार गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है. जब तक किसी को कुछ समझ में आता और बस्तीवासी घरों से बाहर निकलते, अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर इधर उधर भाग निकले.
पत्थरबाजी में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों की तस्वीर
उधर अचानक हुए पत्थरबाजी और गोली चालन की घटना के बाद बस्ती वासी आक्रोशित हो उठे, और देर रात थाना पहुंच अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.
आक्रोशित बस्ती वासियों ने थाना घेरा
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह थाना के पीछे हरिओम और बाबू नामक युवक के बीच विवाद को टिंकू दास के पुत्र साहिल दास और गोलू दास ने मिलकर छुड़ा दिया था. इसी के खुन्नस को लेकर सोमवार देर रात गोलू गुप्ता, छोटू गुप्ता, सूरज, दीपक सिंह राजू, आशीष दुबे, मोहित, गोविंदा आदि ने टिंकू दास के घर पर धावा बोल दिया और जमकर उत्पात मचाया.
आरोपी गोलू गुप्ता की पुरानी तस्वीर जिसमें एक समारोह में फायरिंग करते नजर आ रहा है
हालांकि थाना से सटे होने के कारण तत्काल फायरिंग की आवाज सुन आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी छोटू गुप्ता की पुरानी तस्वीर जिसमें उसके हाथ में हथियार नजर आ रहा है
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम छोटू गुप्ता है इससे पूर्व भी वह बस्ती में दहशत फैलाने में शामिल रहा है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है. इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.
बताया जा रहा है कि गोलू गुप्ता और छोटू गुप्ता स्थानीय पार्षद के रिश्तेदार हैं जो आए दिन बस्ती में दहशत फैलाते रहते हैं. जनप्रतिनिधि होने का फायदा उठाकर पार्षद द्वारा हर बार अपने रिश्तेदारों को बचा लिया जाता है. टिंकू दास एवं उनके बेटों के साथ पूर्व में भी इनके द्वारा मारपीट एवं तलवारबाजी की गई थी. वाहन भी क्षतिग्रस्त किए गए थे. जिसे बाद में पार्षद द्वारा दबाव बनाकर समझौता करा दिया गया था.
इधर एक बार फिर से पार्षद के रिश्तेदारों ने बस्ती में दहशत फैलाने का काम किया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी ड्रग्स के शौकीन है और जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार होने के नाते आए दिन बस्ती में दबंगई दिखाते रहते हैं. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा, कि इस बार आदित्यपुर थाना पुलिस क्या कार्यवाई करती है. वैसे राजनीतिक सरपरस्ती में पार्षद के रिश्तेदार बेलगाम हो चले हैं. ऐसा बस्ती वासियों का कहना है.
Exploring world
विज्ञापन