आदित्यपुर: पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां बाइक चोरी की शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी राजन कुमार हरतक में आए और पांच घंटे के भीतर सरायकेला थाना अंतर्गत नारायणपुर से तीन चोरी के मोटरसाइकिल के पुर्जों को बरामद कर लिया है. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लेने की सूचना है.

विज्ञापन
समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है. जप्त किये गए मोटरसाइकिल के पुर्जों का मिलान किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक चोरी कर नारायणपुर गांव में उसे कटिंग कर कलपुर्जों को बेचने का धंधा किया जाता है. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

विज्ञापन