आदित्यपुर: एक तरफ जिले के एसपी द्वारा शुरू किए गए “ऑपरेशन प्रहरी” के खौफ से छुटभैये गुंडे- मवालियों में दहशत नजर आ रहा है तो दूसरी तरह आदित्यपुर में एक नया गिरोह सक्रिय हो गया है. इस गिरोह से सावधान रहने की जरूरत है.
दरअसल इस गिरोह के निशाने पर बाहर से आनेवाले ट्रकों के चालक हैं जिन्हें गिरोह के सदस्य खुद को पुलिस वाला बताकर मोटी रकम की उगाही कर रहे हैं. गिरोह में चार से पांच लोग शामिल हैं. जल्द ही इन पर नकेल नहीं कसा गया तो ये किसी बड़े अपराधिक घटना को भी अंजाम दे सकते हैं. हो सकता है इनका टारगेट जमशेदपुर भी हो.
सूत्रों की मानें तो पुलिस को इसकी भनक लग गई है. इन्हें पकड़ने को लेकर जाल बिछाया जा रहा है. इनके शिकार चालकों ने नाम और पहचान नहीं बताने के शर्त पर बताया कि एक बोलेरो में सवार चार-पांच लोग रहते हैं. उनमें से एक की मूछें ऊपर की ओर ऐंठा हुआ और दूसरे की मूंछ सिंघम स्टाईल में नीचे की ओर है. बाकी के चेहरे स्पष्ट नजर नहीं आया है. इनके द्वारा सुनसान और अंधेरे मार्गो में बोलेरो लगाकर बाहर से आने वाले गाड़ियों के चालकों को रोक कर गाड़ियों से संबंधित दस्तावेज मांगे जाते हैं. किसी बात को लेकर त्रुटि निकालकर गाड़ियों को बिष्टुपुर, आदित्यपुर या गम्हरिया थाना ले जाने की धमकी देने लगते हैं. उसके बाद शुरू होता है मैनेज का खेल. ज्यादातर यह लोग इंडस्ट्रियल एरिया के सुनसान सड़कों में नजर आ रहे हैं.