आदित्यपुर: दीपावली को लेकर थाना प्रभारी राजन कुमार की सख्ती को ठेंगा दिखा कर रात के अंधेरे में दुकान लगा रहे दुकानदारों की थानेदार ने जमकर क्लास लगाई. बुधवार देर रात जैसे ही थाना प्रभारी को थाना रोड में अतिक्रमण कर दुकान लगाने की सूचना मिली बगैर विलंब किए दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और चोरी- छिपे दुकान के लिए बांस- बल्लियां गाड़ रहे दुकानदारों की जमकर क्लास लगाई.
विदित हो कि बीते दिनों थाना प्रभारी ने वैसे दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी थी जो दीपावली के मौके पर थाना रोड का अतिक्रमण कर दुकान लगाने की तैयारी में जुटे थे. साथ ही प्रशासन द्वरा चिन्हित स्थल पर लाइसेंस लेकर पटाखा बेचने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि यदि थाना रोड का अतिक्रमण हुआ तो दुकानदारों के साथ कोई संवेदना नहीं दिखाई जाएगी.
बता दें कि थाना रोड में थाना के अलावे शहरी स्वास्थ्य केंद्र, पीएचडी विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग का कार्यालय के साथ घनी आबादी है. उक्त मार्ग पर अतिक्रमण होने से सड़क पर राहगीरों का चलना दुश्वार हो जाता है. इसको लेकर कई बार हो हंगामा भी हुआ है. दुकानदारों और राहगीरों के बीच झड़प भी होते रहे हैं. इसबार थाना प्रभारी मामले को लेकर संवेदनशील हैं और किसी सूरत में सड़क का अतिक्रमण होने नहीं देना चाहते हैं. वैसे सवाल यह उठता है कि फुटपाथी दुकानदारों को सह कौन दे रहा है ? आखिर दुकानदारों में इतनी हिम्मत कहां से आयी कि पुलिस- प्रशासन के आदेश को ठेंगे पर रखकर रात के अंधेरे में दुकान बनाने लगे. सूत्र बताते हैं कि इसके पीछे सफेदपोश का हाथ है जो इन छोटे- मोटे दुकानदारों से मोटी रकम लेकर दुकान लगवाते हैं और ऊपर तक के अधिकारियों के जेब गर्म करते हैं. वह सफेदपोश काफी रसूख वाला है और उसकी पहुंच ऊपर तक है. वैसे थानेदार अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जिसका नजारा बुधवार देर रात देखने को मिला आप भी देखें.
video