आदित्यपुर: पड़ोसी जिला जमशेदपुर के कदमों में भड़के सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए सरायकेला- खरसावां जिले के एसपी के निर्देश पर आदित्यपुर पुलिस दिनभर क्षेत्र की सड़कों पर मुश्तैद रही. थाना प्रभारी राजकुमार खुद मोर्चे पर डटे रहे और जमशेदपुर की ओर से आने वाली प्रमुख सड़क आदित्यपुर टोल ब्रिज एवं खरकई पुल पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया.
इस दौरान संदिग्ध प्रवृत्ति के युवकों को पूछताछ भी किया एवं आते- जाते ऑटो रुकवा कर यात्रियों की तलाशी ली. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को मिले खुफिया इनपुट के आधार पर यह अभियान चलाया गया, हालांकि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना या संदिग्ध व्यक्ति उनके इलाके में नजर नहीं आए.
उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निरंतर जांच अभियान जारी रखने की नसीहत दी. बता दें कि रामनवमी झंडा विवाद को लेकर कदमा के शास्त्री नगर में शनिवार एवं रविवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसके बाद एहतियात के तौर पर शहर के संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.
देखें video:-