आदित्यपुर: आदित्यपुर के नए थानेदार राजन कुमार ने ब्राउन शुगर के कारोबारियों के लिए मक्का काहे जानेवाले आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में सोमवार को दबिश दी. इससे पूर्व विशेष पुलिस बलों को टुकड़ों में बांटकर चारों ओर से बस्ती को घेर कर भीतर प्रवेश किया.
इस दौरान थाना प्रभारी एवं अतिरिक्त फोर्स ने मुस्लिम बस्ती के चप्पे-चप्पे में छापेमारी करते हुए कुछ युवकों को धर दबोचा है. जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बस्ती के कोने- कोने में पहले ब्राउन शुगर के साम्राज्य को अपनी आंखों से देखा, जिसे देखकर वे दंग रह गए. हालांकि पुलिस की दबिश पड़ते ही बड़े कारोबारी भूमिगत हो गए. बस्ती के लोगों ने पुलिस के कार्यवाई की सराहना की. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस के इस एक्शन का क्या रिएक्शन होता है. क्या वाकई में आदित्यपुर के माथे पर लगा यह कलंक छूटेगा या ब्राउन शुगर कारोबारी कोई नया हथकंडा अपनाएंगे.
देखें video
विज्ञापन
इस दौरान थाना प्रभारी एवं अन्य जवान पैदल ही गश्त करते देखे गए. लगभग दो दर्जन जवानों के साथ थाना प्रभारी ने बस्ती में दबिश दी जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि चाहे जो हो जाए किसी कीमत पर आदित्यपुर में ब्राउन शुगर का धंधा संचालित होने नहीं दिया जाएगा. इस ब्राउन शुगर ने कितनों की जिंदगी तबाह कर दी है. मेरे रहते युवा पीढ़ी को और बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने युवाओं से उनके इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की. आम लोगों से भी उन्होंने अपने नंबर साझा करते हुए ब्राउन शुगर के कारोबारियों की सूचना देने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनका नंबर गुप्त रखा जाएगा. ब्राउन शुगर के कारोबारियों की जड़ों तक पहुंचना जरूरी है. इसमें पुलिस प्रशासन को आम लोगों से भी सहयोग की उम्मीद है.
Exploring world
विज्ञापन