आदित्यपुर: कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव देबू चटर्जी को घर में घुसकर धमकी देने वाला अपराध कर्मी मनीष गोप को आदित्यपुर पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस सूत्रों की अगर मानें तो शनिवार को पुलिस इसका खुलासा कर सकती है.
बता दें कि कांग्रेसी नेता देबू चटर्जी ने आदित्यपुर थाने में रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके फौरन बाद एसपी आनंद प्रकाश के निर्देश पर आदित्यपुर पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराध कर्मी मनीष गोप की पहचान करते हुए उसे धर दबोचा है. संभवत शनिवार को पुलिस इसका खुलासा कर सकती है.
दर्ज कराए गए एफआईआर. में देबू चटर्जी ने खुद की जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने सीआईडी रिपोर्ट के आधार पर पूर्व की तरह बॉडीगार्ड मुहैया कराए जाने की भी मांग की है. देबू चटर्जी का आवास आदित्यपुर थाना अंतर्गत पंचवटी नगर में है. उन्होंने एफआईआर में लिखा है कि अपराध कर्मी मनीष गोप उनके घर पर अपने अन्य सहयोगी के साथ पहुंचा था और उनसे रंगदारी की मांग की थी. उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए थे. एफआईआर दर्ज करने के महज कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने अपराध कर्मी मनीष गोप को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मनीष गोप से पूछताछ की जा रही है.