आदित्यपुर (Sumeet Singh) जागरूकता के बाद अब सरायकेला पुलिस एक्शन में है. आपको बता दें कि जिले की सड़कों पर हो रहे दुर्घटनाओं के बाद सभी थानों की पुलिस ने सड़क पर कवायद तेज कर दी है. राज्य पुलिस महानिदेशक एवं एसपी के निर्देश पर पहले सभी थाना क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया, उसके बाद अब पुलिस ने सड़क पर सख्ती बढ़ा दी है.
रविवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना प्रभारी ने दल- बल के साथ सड़क सड़कों एवं चौक- चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव, वाहनों के कागजात, ट्रिपल लोडिंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए दोषी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
video
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि अज्ञानतावश राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पहले लोगों को जागरूक किया गया और अब लोगों के साथ सख्ती बरती जा रही है. उन्होंने साफ कर दिया है कि किसी हाल में ड्रंक एंड ड्राइव और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
बाईट
राजन कुमार (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)