आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के होकर गुजरनेवाली टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क एवं सर्विस रोड पर हो रहे अतिक्रमण और उससे आम राहगीरों को होनेवाली परेशानियों को लेकर थानेदार गंभीर हैं.
पिछले दिनों हमने इसको अपने वेबसाइट पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
देखें
खबर का असर भी हुआ. थाना प्रभारी ने जियाडा के सामने ठेला लगाकर सर्विस रोड पर दुकानदारी करने वालों को सख्त हिदायत दी, जिसका असर दिखने लगा है. पिछले 3 दिनों से एक भी अतिक्रमण कारी नजर नहीं आ रहे. हालांकि जियाडा प्रशासन द्वारा भी उक्त मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी एक आवेदन सौंपा गया था. वहीं बाकी अन्य स्थलों पर भी थाना प्रभारी दबिश दे रहे हैं, और दुकानदारों एवं अतिक्रमणकारियों से सड़कों से अतिक्रमण हटाने की अपील करते देखे जा रहे हैं. इस दौरान थाना प्रभारी दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाई करने की बात कहते सुने जा रहे हैं. अतिक्रमणकारियों में इस बात को लेकर खौफ उत्पन्न हो गया है. हालांकि लंबे समय से जमे अतिक्रमणकारियों को हटाना इतना आसान भी नहीं है, मगर थानेदार के रुख को देखते हुए सड़कों को जागीर समझने वाले अतिक्रमण कारी सहमे हुए हैं.