आदित्यपुर/ Kunal Kumar मंगलवार को थानेदार राजन कुमार लय में नजर आए. जहां जियाडा के पीछे के सड़क पर लगातार हो रहे अतिक्रमण और उससे लगनेवाले जाम को लेकर सख्ती दिखाते हुए लोगों से अपने सड़क को छोड़ अपनी दुकान लगाने की नसीहत दी. इस दौरान उन्होंने कुछ दुकानों को अतिक्रमण मुक्त भी कराया.
बता दे कि उक्त सड़क पर हर दिन मछली विक्रेता कब्जा करते जा रहे हैं. सड़क के इस छोर से लेकर उस छोर तक 1 इंची जगह भी नहीं बचा है, जिससे आए दिन सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. महिलाओं को उक्त सड़क पर चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद मंगलवार को थाना प्रभारी ने सख्त कदम उठाते हुए अतिक्रमण कर रहे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए अपने दुकानों को हटाने का निर्देश दिया है.
थाना रोड से कब हटेगा अतिक्रमण ! पूछती जनता
थानेदार के इस एक्शन के बाद लोगों के बीच अब यह उम्मीद जगने लगी है कि जल्द ही शेरे पंजाब सतपति होटल से लेकर आदित्यपुर रेलवे फाटक तक हुए सड़क के अतिक्रमण से जल्द ही निजात मिलेगी, हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा, मगर जिस तरह से मंगलवार को थानेदार ने कार्रवाई की है उससे लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है. बता दे कि सतपति होटल से लेकर आदित्यपुर रेलवे फाटक के बीच आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, पीएचडी कार्यालय, आदित्यपुर थाना, बिजली विभाग और वन विभाग का कार्यालय है, मगर सुबह से लेकर देर रात तक इस मार्ग पर सैकड़ो सब्जी विक्रेताओं का कब्जा रहता है, जिससे तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन बेहद चुनौतियों भरा होता है. खासकर अस्पताल आने जाने वाले मरीज के लिए तो बेहद ही मुश्किलों भरा सफल होता है. इसको लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने समय-समय पर आवाज भी बुलंद किया है, मगर नतीजा अब तक सिफर ही रहा है.