आदित्यपुर: लंबे समय बाद आदित्यपुर की सड़कों पर पुलिसिंग देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर जिले के एसपी द्वारा थाने को अतिरिक्त फोर्स मुहैया कराया गया है, ताकि बेलगाम हो चले अपराधियों पर नकेल कसी जा सके. इतना ही नहीं थानेदार भी बदले गए हैं.
बदले थानेदार का असर सड़कों पर दिखने लगा है. सुबह से लेकर देर रात तक थानेदार थाना छोड़ सड़कों- गलियों, चौक- चौराहों की खाक छानते और सड़क पर आवारागर्दी करते युवकों की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को ऐसा ही नजारा आरआईटी मोड़ के पास देखा गया. जहां अचानक गश्ती के क्रम में थाना प्रभारी ने जांच अभियान शुरू कर दिया. देखते ही देखते दर्जनों संदिग्ध युवकों को धर दबोचा. जिसकी सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में बीच सड़क पर ही जमकर क्लास लगाई. उसके बाद शपथ दिलाते हुए उठक- बैठक कराई. फिर दोबारा भविष्य में गलती ना करने की नसीहत देकर छोड़ दिया. थाना प्रभारी के इस रुख को देखकर मौके पर मौजूद राहगीरों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और कहा लंबे समय बाद आदित्यपुर में पुलिसिंग देखने को मिल रहा है. लोगों ने इसे जारी रखने की अपील की. वहीं थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि हर मामलों में हवालात में भेजना ही सजा नहीं होता. कुछ सजा सामाजिक स्तर पर भी मिलना चाहिए. जो भी संदिग्ध युवक पकड़े गए सभी कम उम्र के हैं. उन्हें नसीहत देकर छोड़ दिया गया. दोबारा गलती करने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.
देखें video