आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के खाली पड़े क्वार्टरों में धड़ल्ले से प्राइवेट कर्मी कब्जा जमाकर रह रहे हैं. साथ ही विभाग के खाली पड़े जमीनों का खुलेआम अतिक्रमण कर विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके लोग अवैध निर्माण कर रह रहे हैं. जहां असामाजिक तत्वों का आना- जाना लगा रहता है.
बता दें कि कई बार पुलिस ने कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों द्वारा विभाग के गोदाम से चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया है, बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, नतीजा यहां के खाली पड़े मकानों में बेरोकटोक लोग कब्जा कर रहे हैं.
इस बावत पूछे जाने पर अधिकारी वरीय अधिकारियों पर मामले को थोंप अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. सवाल ये उठता है कि इतने बड़े परिसर में हो रहे अवैध अतिक्रमण और अड्डेबाजी के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है ! वैसे यदि समय रहते इसपर अंकुश नहीं लगाया गया तो कभी भी कॉलोनी में अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है.