आदित्यपुर: छः सूत्री मांगों को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय पर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट) का धरना चौथे दिन भी जारी है. इधर चार दिनों से कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार अपने दफ्तर से गायब हैं. न फोन उठाते हैं न इन हड़ताली कर्मियों से कोई वार्ता को सामने आ रहा है.

विज्ञापन
इधर हड़ताली कर्मियों ने साफ कर दिया है कि जबतक वार्ता नहीं होती और उनकी मांगें नहीं मानी जाती उनका हड़ताल जारी रहेगा. एक नेता ने बताया कि साहब उन्हें घर पर वार्ता के लिए बुला रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं होगा कर्मियों की मौजूदगी में वार्ता होगी और उनके हित की बात होगी. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कार्यपालक अभियंता चाहते क्या है ? क्यों चार दिनों से दफ्तर नहीं आ रहे हैं जबकि यह समय वेतन का है.

विज्ञापन