आदित्यपुर/ Kunal Kumar एक तरफ दुर्गा पूजा को लेकर तमाम सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में बोनस की होड़ मची है, दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों के मनमाने रवैये से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के हस्तमुस्त कर्मचारियों के दो वर्गों में भेदभाव किया जा रहा है. इसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रमिक नेता अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि आदित्यपुर जलापूर्ति योजना के साथ हुए समझौते के तहत अवर प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर हस्तमुस्त कर्मियों को आदित्यपुर नगर निगम के हवाले कर दिया गया. इधर मैकेनिकल विभाग के हस्तमुस्त कर्मियों को आवंटन प्राप्त होने के बाद भी एक्सयूटिव इंजीनियरिंग द्वारा वेतन पर रोक लगा दिया गया है. पिछले तीन महीने से हस्तमुस्त कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने बताया कि बगैर विभागीय पदाधिकारी को सूचना दिए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर द्वारा यह तुगलकी फरमान जारी किया गया है, जिसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. आगामी दुर्गा पूजा एवं दीपावली को देखते हुए यदि हस्तमुस्त कर्मचारियों का वेतन निर्गत नहीं किया जाता है तो इसको लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
बाईट
अंजनी कुमार सिन्हा (श्रमिक नेता)