आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर पान दुकान चौक स्थित इंडियन ऑयल की जमीन को सोमवार को जिला प्रशासन ने पांच घंटे तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद अंततः भाजपा नेता संजीव रंजन उर्फ छोटू पासवान के कब्जे से मुक्त कराते हुए अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है. 10 सालों से चले आ रहे विवाद का सोमवार को नाटकीय पटाक्षेप हो गया.
डंडे से सर पीटते भाजपा नेता संजीव रंजन
विदित रहे कि टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप अनुसूचित जाति के नाम पर राकेश पासवान नामक व्यक्ति को आवंटित किया गया था, जिसे भाजपा नेता संजीव रंजन ने म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग से टेकओवर किया था.
प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते भाजपा नेता
किसी कारणवश दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. इस बीच इंडियन ऑयल की ओर से दो बार प्रशासन के सहयोग से पेट्रोल पंप को कब्जे में लेने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रशासन विफल रही.
समर्थकों के साथ प्रशासन की मौजूदगी में आईओसी के अधिकारियों को ललकारते भाजपा नेता
इधर सोमवार को एक बार फिर से प्रशासन पूरे लाव लश्कर के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंची और करीब 5 घंटे तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद अंततः पेट्रोल पंप को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए अपने कब्जे में ले लिया.
Video
इस बीच कई बार प्रशासन और भाजपा नेता संजीव रंजन के बीच खींचतान भी हुई, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक न चली.
Video
उधर भाजपा नेता संजीव रंजन ने बताया कि उनका इंडियन ऑयल पर 35 लाख रुपए का बकाया है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. प्रशासन की इस कार्रवाई के पीछे उन्होंने गहरी साजिश करार दिया. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में उनकी संपत्ति को हथियाने की साजिश रची गई है.
बाईट
संजीव रंजन ( जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा)
वहीं इंडियन ऑयल के वकील ने इंडियन ऑयल पर किसी तरह का बकाया होने से साफ इंकार करते हुए कहा, यह संपत्ति इंडियन ऑयल की है. भाजपा नेता का विवाद राकेश पासवान के साथ है. उन्हें उन पर मुकदमा दायर करनी चाहिए ना, कि इंडियन ऑयल पर.
बाईट
वकील आईओसी
इधर पूरे मामले पर गम्हरिया सीओ मनोज कुमार ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल प्रशासन ने सील कर पंप को अपने कब्जे में ले लिया है. आगे वरीय पदाधिकारियों का जो आदेश होगा, वैसा किया जाएगा.
बाईट
मनोज कुमार (सीओ- गम्हरिया)
वहीं दिन भर भाजपाइयों का जमावड़ा पेट्रोल पंप पर लगा रहा. हालांकि भारी सुरक्षा को देखते हुए किसी की एक न चली. इस दौरान भाजपा नेता संजीव रंजन के सेवानिवृत्त पिता सरयु पासवान भी मौके पर मौजूद रहे. विदित रहे कि सरयू पासवान पूर्व में आदित्यपुर थाना प्रभारी रह चुके थे. वे झारखंड पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं.