आदित्यपुर: आगामी होली और रमजान के मद्देनजर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने की. बैठक में होली एवं रमजान शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.

सर्वप्रथम थाना प्रभारी ने क्षेत्र में होली को लेकर उपस्थित गण्यमान्य लोगों से जानकारी ली. बैठक में उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व त्यौहार मनाने की परंपरा रही है. यहां सभी समुदाय एवं सभी वर्ग के लोग मिलकर त्यौहार मनाते आए हैं. होली में एकता व सामाजिक भाईचारे का परिचय सभी लोग देते है. साथ ही होली में हुड़दंग, अश्लील गाने, नशीले पदार्थो का सेवन, छोटे- छोटे बस्ती में शराब की भट्ठियों को बंद करवाने को लेकर चर्चा की गई. वहीं अंधेरे जगह में पुलिस वाहन की गस्ती में तेजी लाने पर जोर दिया गया. हालांकि पानी और बिजली संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई मगर बैठक में न तो नगर निगम के प्रतिनिधि मौजूद रहे न ही बिजली विभाग का कोई प्रतिनिधि उपस्थित रहा. इसको लेकर समिति के सदस्यों ने नाराजगी जताई. वही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होली के त्यौहार में नशा पान से दूर रहे. किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं एवं अफवाहओं से दूर रहे. यदि कोई भी हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें. पुलिस- प्रशासन हुड़दंगियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है. कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेता हैं अथवा साम्प्रदयिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में समाज विज्ञानी रविंद्र नाथ चौबे, कांग्रेसी नेता श्री राम ठाकुर, देबू चटर्जी, अधिवक्ता ओमप्रकाश, जगदीश नारायण चौबे, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह, नीतू शर्मा, नथुनी सिंह, अजय कुमार सिंह, इंद्रजीत तिवारी, ज्ञानवी देवी, मीरा तिवारी, भाजपा नेत्री शीला पाल, मोनिका घोष, टीएमसी नेता विशेष कुमार ताती उर्फ बाबू तांती, रोशन कुमार, शंकर दास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. उसके बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार, थाना कर्मियों एवं पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
